Monday, October 7, 2024

‘Kapil Sharma: I’m Not Done Yet’ Summary & Review In Hindi

टेलीविज़न की दुनिया में कपिल शर्मा एक बेहद जाना-माना नाम है| स्टैंड-अप कॉमेडी के ज़रिए उन्हें हासिल हुई लोकप्रियता देख मुम्बई के बड़े-बड़े फ़िल्मी सितारों को उनसे रश्क हो सकता है| टीवी के जमे जमाए काम के बावजूद कपिल शर्मा ने ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ रुख किया है| इसका यह मतलब नहीं है कि अब वह टीवी पर नहीं दिखेंगे| हाँ, ऐसा ज़रूर लगता है कि आगे आने वाले समय में कपिल ओटीटी प्लेटफार्म पर भी अक्सर नज़र आते रहेंगे| ओटीटी प्लेटफार्म नेटफिल्क्स ने ‘स्टैंड-अप स्पेशल’ नाम की एक खास श्रृंखला शुरू किया है| जिसके पहले एपिसोड में हमें कपिल शर्मा स्टैंड-अप कॉमेडी करते दिखे| शो का शीर्षक था,‘Kapil Sharma: I am not done yet’ कार्यक्रम में कपिल शर्मा चिर-परिचित अंदाज़ में कॉमेडी के बहाने अपने जीवन के उतार-चढ़ावों के बारे में बात करते हैं|

नए माध्यम में कपिल शर्मा के पदार्पण से दर्शकों में यह उत्सुकता पैदा हुई कि हर हफ्ते टीवी पर कॉमेडी करने वाला यह शख्स, नेटफिल्क्स के मंच पर क्या ख़ास करेगा? आइए जानते हैं कि ‘स्टैंड-अप स्पेशल’ में कुछ स्पेशल था भी या नहीं?


‘Kapil Sharma: I’m Not Done Yet’ Summary

54 मिनट के इस कार्यक्रम की शुरुआत, कपिल शर्मा कोरोना और वैक्सीन पर एक सामान्य से चुटकुले के साथ करते हैं| उसके बाद वह अपने म्यूजिक बैंड वालों से कहते हैं कि “यह टीवी नहीं है, ब्रो” तो लगता है कि जैसे वह टीवी वाली लीक यहाँ छोड़ेंने के लिए सचेत हैं| फिर वह नेटफ्लिक्स के साथ जुड़ने की वजह बताते हैं| वजह है, उनके भीतर से अक्सर उठने वाली यह बात ‘I am not done yet’ | अभी बहुत कुछ करना बचा है| अपनी सीमाओं को विस्तार देने और कुछ नया करने के क्रम में उन्होंने इस कार्यक्रम का चुनाव किया| लेकिन ऐसा कहने के ठीक बाद वह अपनी पत्नी को लेकर ठीक उसी तरह का चलताऊ जोक मारते हैं, जिसके लिए इनके टीवी के कार्यक्रमों की आलोचना होती है| नयेपन की आधी उम्मीद तो यहीं हांफने लगती है| खैर, फिर दूरदर्शन और कृषिदर्शन के दौर के ठंडेपन या धीमी गति पर, विजय माल्या के बैंक लूटने पर कई बार सुने जा चुके चुटकुले सुनाते हैं| इन्हें सुनकर बिल्कुल भी हंसी नहीं आती| कुछ पंचलाइन मारते हुए वह अपने जीवन की तरफ मुड़ जाते हैं| वह अपने सबसे उदास दौर की बात करना शुरू करते हैं| जब सबको हंसाने वाले की भूमिका के लिए मकबूल इस शख्स के जीवन से हँसी और शांति गायब हो गई थी| जी हाँ, कपिल शर्मा कई महीनों तक अवसाद (डिप्रेशन) में रहे| उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया और बेइंतहा शराब पीने लगे| अवसाद से बाहर आने के लिए उन्होंने एक मनोचिकित्सक की मदद ली| उसके बाद हिचकोले खाती ज़िन्दगी को वापस पटरी पर लाने के लिए कपिल शर्मा ने थिएटर की दिनों से हमेशा साथ देने वाली अपनी दोस्त गिन्नी चतरथ से शादी कर ली| अमृतसर में शुरू हुई अपनी प्रेम कहानी पर बात करते हुए कपिल ने अमीर लड़की और गरीब लड़के के फ्रेम में दो-तीन चुटकुले सुना दिए| 

- Advertisement -

‘Kapil Sharma: I am not done yet’  कार्यक्रम में वह अमृतसर में थिएटर करने और फिर 3 महीने के लिए मुम्बई आने की घटना का विस्तार से जिक्र करते हैं| कई वह सालों बाद कॉमेडी शो के लिए दुबारा मुंबई आए| छोटे शहर से महानगर आने पर लगने वाले सांस्कृतिक झटकों की बात बताते हैं कि कैसे स्विमिंग पूल में लड़कियों के साथ स्विमिंग करने को लेकर असहजता थी| ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज सीज़न 3’ की जीत के बाद पहचान मिली| शाहरुख़ खान की पार्टी में बिना बुलाए पहुँच जाने का किस्सा रोचक ज़रूर है लेकिन खुद कपिल इसे कई बार और कई मंचों पर बता चुके हैं| शराब के नशे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग कर किए विवादित ट्विट पर भी वह अपना पक्ष पहले कई बार साफ़ कर चुके हैं| हाँ, इस कार्यक्रम में कपिल ने नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह और राहुल गाँधी से जुड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए कुछ राजनैतिक व्यंग्य किए, जो आमतौर पर वह अपने शोज़ में नहीं करते हैं| 

कार्यक्रम के आखिरी हिस्से में कपिल शर्मा अपने पिता को याद करके भावुक होते हैं| अपने काम को पिता के अधूरे सपनों से जोड़ते हैं| कपिल के पिता को भी रंगमच का शौक था, लेकिन पारिवारिक दायित्वों के कारण उन्हें पुलिस की नौकरी करनी पड़ी| अंत में पिता को समर्पित करते हुए अपनी आवाज़ में गए एक अंग्रेजी गाने के साथ कार्यक्रम का समापन करते हैं|  


Review

‘I am not done yet’  अर्थात् मैं अभी चुका नहीं हूँ| यह कार्यक्रम कपिल के हवाले से उन लोगों को दिया गया एक उत्तर है, जिन्हें लगता है कि कपिल शर्मा का समय खत्म हो चुका है| कार्यक्रम को कपिल शर्मा के साथ अनुकल्प गोस्वामी ने मिलकर लिखा है| कपिल शर्मा के जीवन के अनेक पहलुओं को कॉमेडी के कलेवर में लपेट कर दिखाने की कोशिश की गई है| कपिल से जुड़ी कुछ विवादस्पद घटनाओं को स्क्रिप्ट का हिस्सा बनाया गया है तो कई को सुविधानुसार छोड़ भी दिया गया है| जैसे अभिनेता सुनील ग्रोवर के साथ उनका झगड़ा, सेट पर लेट आने और गैर-पेशेवर रवैये को लेकर होने वाली साथी कलाकारों की शिकायतें तथा व्यंग के नाम पर महिलाओं को लेकर किये जाने वाले फूहड़ मजाक की आलोचना पर कपिल बात नहीं करते हैं|  

कपिल शर्मा अपनी प्रस्तुति के दौरान थके हुए नज़र आ रहे थे| नेटफिल्क्स के इस प्रोग्राम का सेट कपिल के टीवी शो की तुलना में ज्यादा नफासत भरा था| विदेशी ढ़ंग की साजसजावट ऑपेरा हॉल जैसा आभास दे रही थी| जबकि कपिल शर्मा के स्टैंड-अप कॉमेडी का अंदाज़ उतना ही गैर-नफ़ासत भरा होता है| दर्शकों के रूप में कपिल शर्मा का परिवार, भारती, कृष्णा, चंदन प्रभाकर, टीकू शारदा सरीखे उनकी टीम के कलाकार मौजूद थे| 

नेटफिल्क्स के लिए ‘Kapil Sharma: I’m Not Done Yet’ का निर्देशन साहिल छाबरिया ने किया था| लेखन और निर्देशन के स्तर पर रह गई चूक का दुष्परिणाम था कि एक घंटे का यह शो न तो कॉमेडी पैदा कर सका न ही सहानुभूति| कपिल शर्मा की जीवन की वास्तविक घटनाओं के साथ चुटकुलों को इस तरह जोड़ा गया था कि कई दफा समझ ही नहीं आ रहा था कि कही गई बात सच है या महज एक चुटकुला है|  


मशहूर स्टैंड-अप कॉमिडयन कपिल शर्मा को अपनी ज़िन्दगी पर बात करते हुए Netflix के प्रोग्राम ‘Kapil Sharma: I’m Not Done Yet’ में देखा जा सकता है| 

Suman Lata
Suman Lata
Suman Lata completed her L.L.B. from Allahabad University. She developed an interest in art and literature and got involved in various artistic activities. Suman believes in the idea that art is meant for society. She is actively writing articles and literary pieces for different platforms. She has been working as a freelance translator for the last 6 years. She was previously associated with theatre arts.

नए लेख